सबल पूर के रहने वाली सरवरी खातून ने भजवा नाम के युवक को प्रेम की माया जाल में फांस कर 3 साल पहले शादी रची थी।शादी शुदा लड़का रोजी-रोटी के चक्कर में मुम्बई काम को गए थे, इस बीच लड़की का चक्कर किसी और से चलने लगी, पति के घर आने पर न जाने रात में किया कुछ हुआ अपने ही पति को भाईयों की मदद से जान से मार डाली, बता दें कि लड़का एक हफ्ता पहले घर लौटे ही थे कि ससुराल में लड़की अपने घर वालों के साथ मिलकर अपने पति के हाथ पैर बांध कर वजन /बाट द्वारा कुचल कुचल कर बिते कल मार डाली, इन दोनों की प्रेम कहानी मोबाइल फ़ोन के मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी, और कल इस की अंत हो गई इन की शादी को 3 साल हो चुकी है। युवक व युवती कटिहार के बलिया बेलोन थाना से है।
इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल चुकी है। आपस में लोग चर्चा करने लगे हैं कि आखिर पत्नी ने पति को जान से क्यों मार डाली!! यह एक जांच का विषय है । प्रशासन को इस की निष्पक्ष जांच करने की जरूरत है । ताकि आम जनों को प्रशासनिक व्यवस्था पर पूरी विश्वास बनी रहे और पीड़ित परिवार वालों को न्याय मिल सके।
सद्दाम रिफ-अत, टीजीटी, सोशल साईंस, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद ।