आखिर मजरा क्या है ?

787
shakeel ahmad
kadwa bidhayak
आप लोग अदरवाईज नहीं लिजिएगा!!!
पांच साल में सिर्फ खुट्टा लगा है!!
तो सोचिए कि मरीजों का इलाज कितने साल में शुरू करा देंगे!!??
एक बार, सोचो तो सही!!
हम बता देते हैं
पांच साल में खुंट्टा लगा कर एहसान जतला रहे हैं ।
और पांच साल में छत डाल कर एहसान जतलाऐंगें!!!
और उससे अगला पांच साल में पलास्तर तो जरूर करवा ही देंगे!!!
मरीजों को इलाज़ के लिए कम से कम और पांच साल तो चाहिए ही होगा ना!! जो कि इन्साफ की बात है, इतना समय तो देना ही होगा।
प्रश्न आप स्वयं पूछ सकते हैं कि कार्य इतनी धीमी गति से क्यों!!!????
क्या सरकार की खजाने में इतनी रूपए नहीं कि इस तरह के छोटे-छोटे कार्यों को एक दो साल में पूरा नहीं किया जा सकता!!
या हमारे कदवा में लेबर करायसीस के चलते एक दो साल में पूरा नहीं किया जा सकता ।
या जान बूझकर इस लिए लटकाया जाता है ताकि वोट बैंक की राजनीति क्या जा सके?
आखिर माजरा क्या है!?
कदवा वासियों एक बार जरूर सोचना

सद्दाम रिफ्अत: टी जी टी सामाजिक विज्ञान, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद.