इस नई टीम से क्यों डरते हैं सब पार्टियां

398
BIHAR ELECTION 2020

#विचारकेलिएआपसभीके_समक्ष
यदि Elementary Level में शिक्षकों की बहाली नहीं होती है, तो किसी दिग्गज को मुख्य मंत्री का चेहरा बनाकर हम टेट पास अभ्यर्थी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लडेगें , चुनाव लड़ने का उद्देश्य होगा
1. बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना,
2. बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति करना,
3. बिहार के 70% किसान, मजदूर और गरीब के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना,
4. बिहार के शिक्षा व्यवस्था दिल्ली के सामान करना,
5. शिक्षकों को सम्मान दिलाना,
जब हम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर देंगें :
* तब हमारे पास अच्छे डाक्टर होंगे, डाक्टर के हाथ मरीज़ नहीं मरेंगे!
* तब हमारे पास अच्छे अभियंता होंगें, अभियंता के हाथ पूल पूलैया, रैल, हवाई आदि क्रास नहीं होंगे,
* तब हमारे पास उन्नत तकनीक के किसान होंगें, किसानों की लापरवाही से बिहार भूखे नहीं सोऐंगें, पैदावार में बढोतरी होगी,
* तब हमारे पास नाना प्रकार के लघु व बृहद फैक्ट्री, इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल होंगें, मजदूर आत्म हत्या नहीं करेंगे।
उठाओ, न, बंदूक , न, तोप ,निकालो।
दुश्मन मकाबिल हो तो अखबार निकालो!

सद्दाम रिफ-अत : टी जी टी सामाजिक विज्ञान, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद