कटिहार/अमदाबाद (सद्दाम रिफअत) अमदाबाद के घसिया के इतिहासिक कबड्डी खेल मैदान में इटर राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन घसिया खेल कमिटी ने 27 दिसंबर की रात में किया, जिसमें बिहार -बंगाल से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। खेल कमिटी ने खेल का आयोजन बहुत ही पारदर्शी तरीके से किए , प्रथम राउंड में पहले आओ और पहले जोड़ी बनाव के निती पर खेलाया गया ! जाबकि दूसरे राउंड में आठों कप्तानों के सामने लाटरी के माध्यम से जोड़ी बनाकर खेलाया गया, सेमीफाइनल मुकाबले में प्वांइट को पैमाना बनाया गया, जबकि फायनल राउंड टाल बंगूरा VS अर्जुना के बीच कांटे का मुकाबला रहा, समय समाप्ति के 30 सेकंड पहले टाल बंगूरा ने अंतिम प्रयास में एक प्वाइंट अपने नाम करने के साथ – साथ 2023 का इतिहासिक कबड्डी इंटर राज्य खेताब अपने सर जमाने में 31-30 से कामयाबी हासिल किए, घसिया कबड्डी खेल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी टाल बंगूरा के जर्सी नम्बर 2 के सद्दाम को चुना गया, उन्हें मेडल व कप से सम्मानित किया गया,
खेल कमिटी के तरफ से सभी दर्शकों , टीमों , खिलाड़ियों, अंपायरों आदि का शुक्रिया अदा किया गया
खेल कमिटी में कमेटी
मौलाना महबूब आलम अध्यक्ष
शमशुल हक सचिव
शमशुल हक डीलर
रफीक आलम
रहमत अली
मुशर्रफ
उमर फारूक मिस्त्री
सऊद अली
मो यूसुफ
मो नसीर अहमद
इत्तीदी
कोमेंट्री
अबु ताहिर
सद्दाम रिफ-अत
अख्तर आलम