बिजली उपभोक्ता की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें। बिजली की दरों में होगी बढ़ोतरी।

756
बिजली उपभोक्ता की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है मुश्किलें।बिजली कंपनियों ने इलेक्ट्रिक चार्ज में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को कर दिया है पारित और इलेक्ट्रिक कंपनियों के इस प्रस्ताव पर अब विद्युत विनियामक आयोग अंतिम फैसला होने वाला है।बिहार की बिजली कंपनी की कीमत 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव पर विनियामक आयोग सुनवाई करेगी जिसके बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। नए साल में बिहार में 40 प्रतिशत तक बिजली महंगी हो सकती है।

बिजली कंपनियों की तरफ से मंगलवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष इससे संबंधित प्रस्ताव को लेकर याचिका सौंपी गई है। बिजली कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव हंस के मुताबिक कंपनी ने बिजली दर की याचिका सौंपने का निर्णय लिया है। बिजली की उत्पादन इकाइयों में विदेशी कोयले का उपयोग करने में बाध्यता और बिजली आपूर्ति में हो रहे खर्च को देखते हुए बिजली दर की कीमत को बढ़ाने प्रस्ताव दिया जा रहा है।