सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी। बिहार पुलिस ने मद्य निषेध कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 नवंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है। बिहार पुलिस विभाग निषेध कांस्टेबल के कुल 689 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता :-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क :- सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 675/- आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 180/- रुपये आवेदन शुक्ल देना होगा।
शारीरिक योग्यता :-
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 165 सेमी और सीने की माप बिना फुलाए 81 और फुलाने के बाद 86 सेमी चाहिए। एससी/एसटी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कम से कम लंबाई 160 सेमी चाहिए। और सीने की माप 79-86 सेमी के बीच होना आवश्यक है। महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 155 सेमी होना जरूरी है और साथ ही उनका वजन 48 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।