सुपर-डुपरहिट फ़िल्म ‘Hera Pheri 3’ में अक्षय कुमार के न होने से फेन्स हैं काफी नाराज। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन के ‘Hera Pheri 3’ में नजर आने की खबर है। इसके बीच अक्षय कुमार ने यह साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म के तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे।जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। और कर हैं इस फ़िल्म में अक्षय कुमार की मांग। वहीं अक्षय कुमार ने कारण बताया है कि आखिर क्यों वे ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं।
उन्होंने कहा, जब यह फिल्म मुझे ऑफर की गई थी तब मैं इसकी स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। मुझे वह पसंद नहीं आई। अब मुझे वह करना है जो लोग देखना चाहते हैं। इसलिए मैंने फिल्म छोड़ दी। मैंने अपने कदम पीछे ले लिए। हेरा फेरी मेरी जिंदगी का हिस्सा है। यह मेरे लिए एक सफर है। मैं इस बात के लिए भी दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर सकता। लेकिन जिस तरह से क्रिएटिव चीजें हुई हैं।उनसे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।अक्षय के मुताबिक, मेकर्स और उनकी सोच अलग होने के कारण उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में तीसरा पार्ट नहीं बनाया गया।अक्षय ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के लिए फैंस से माफी भी मांगी।