एक्सप्रेस में हुए लूट को लेकर पुष्पम प्रिया ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना। क्या कुछ कहा जानिए पूरी रिपोर्ट।

207
रविवार की रात को बेखौफ होकर अपराधियों ने नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
नई दिल्ली से कोलकाता जा रही गाड़ी संख्या 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक की दहशत को दिखाते हुए बदमाशों ने चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान और रूपये को अपने कब्जे में कर लिया। यात्रियों को लूटने के बाद बदमाश खुसरूपुर और बख्तियारपुर के बीच आने वाले सालिमपुर के पास चेन को खींचकर फरार हो गए।यात्रियों ने बताया कि रविवार रात को करीब 3:00 बजे ट्रेन पटना से आगे निकल ही रही थी कि बोगी में पहले से सवार गिरोह के लुटेरे ने चैन खींची।
ट्रेन के रुकने के बाद लगभग 20 हथियार साथ मे लिए बदमाश ने ट्रेन की दो बोगी में घुस कर लूटपाट शुरू कर दी। लूटपाट की घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। दानापुर RPF ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार रात करीब 3:00 बजे हथियार साथ लिए बदमाशों ने दुरंतो एक्सप्रेस की दो बोगी में लूटपाट की है।जानकारी के अनुसार ट्रेन में पटना जंक्शन से ही कुछ अपराधी सवार हुए थे। यह पूरी घटना प्लान के जरिए ट्रेन में चैन पुलिंग करके हुई है। इसके बाद ही बदमाश बोगी में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया।यात्रियों के मुताबिक कैश, मोबाइल,जेवरात और अन्य सामान की लूट की गई।उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी हैं।
इस मामले को लेकर ‘ दी प्लूरल्स पार्टी ‘ की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार को लेकर ट्विटर के जरिये ट्वीट किया और आइना दिखाने का काम किया
इसी मामले को लेकर पुष्पम प्रिया ने सोशल मीडिया पर रविवार रात को हुई घटना पर ट्वीट जारी किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “ट्रेन डकैती! चलिए ये भी अब शुरू हो गया। डकैती-अपहरण-बलात्कार राज हटाने के नाम पर आए थे। अब जाते-जाते फिर यही सब देकर जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के भरोसे और उसके भविष्य के साथ ऐतिहासिक गद्दारी की है।” पुष्पम प्रिया अक्सर बिहार सरकार के कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। बिहार में अपराध समेत कई मामलों को लेकर वह बिहार सरकार पर कटाक्ष करती रहती हैं। और इसी के साथ वह बिहार सरकार को आइना दिखाने का भी काम करती हैं।