मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों आज सुबह 11:30 बजे इसका उद्घाटन हुआ। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री मुरारी गौतम भी मौजूद रहेंगे।आज यानी गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के 1,09,647 वार्डों में 11,77,080 सोलर लाइट का उद्घाटन किया जाएगा। सभी 8061 पंचायत, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में लाइट लगाया जाएगा।
दरअसल, बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तरह-तरह की योजना चला रहे हैं। कई और योजनाएं लाने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि बिहार के विकास को गति मिल सके। इनमें से एक CM ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना है।
सीएम नीतीश बीजेपी का नाम लिए बिना ही जमकर निशाना साधा और एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जा के मांग की चर्चा की।सीएम नीतीश ने कहा कि विरोधी प्रचार कर रहें हैं कि सबकुछ केन्द्र ही कर रहा है। बिहार सरकार कुछ कर ही नहीं नहीं रही है,पर वेलोग क्या कर रहें हैं।
ये बताने के लिए उनके पास कुछ है ही नहीं।आपलोग जान लीजिए।इनलोगों को करना कुछ नहीं है, सिर्फ अपना प्रचार करना है।
ये लोग कुछ लोगों को लगा-भिड़ाकर उलटा पुलटा भी कर सकता है।इसलिए इधर-उधर के चक्कर में आने के बजाय अपनी नजर से हरचीज को देखने का प्रयास कीजिए।अगर किसी तरह की गड़बड़ी या समस्या हो तो सूचना दीजिए।उसपर ध्यान दिया जाएगा।
अगर हमलोगों की मांग पर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो आज बिहार को कितना फाईदा होता।पर उनको तो कुछ करना है नहीं।
बस उलटा-पुलटा प्रचार करते रहना है। सीएम ने कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखना है।कुछ लोग जाति,धर्म और ऊंच-नीच के नाम पर झगड़ा लगाने की कोशिश करेंगे पर हमें आपसी भाईचारे के साथ रहना है।
वहीं इस समारोह में शामिल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम सोलर लाइटस योजना के बारे में कहा कि इससे गांव के सभी वार्डो में अब रोशनी रहेगी।सभी के जीवन मे प्रकाश लाने का काम होगा।इससे बड़ा कोई काम नही है।तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की पहल से ही गांव-गांव सडक, नाले,और रोशनी की व्यवस्था हो रही है.।वही अब स्वास्थ्य सेवा को लेकर भी अब ग्रामीण स्तर पर ही बेहतर व्स्थायवस्था देने का काम हो रहा है।