बिहार में 1 महीने के अंदर में छप्‍पर फाड़ सरकारी नौकरियां! शपथ के बाद तेजस्वी का बड़ा ऐलान शिक्षा विभाग में सबसे ज्‍यादा भर्तियां, जानें डिटेल्स

430

टना : बिहार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही आरजेडी के चुनावी वादे को पूरा करने की कोशिश में तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav on Jobs) जुट गए हैं। उन्होंने शपथ लेने के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले एक महीने के अंदर प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां निकलेंगी। बुधवार को नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। उनके बाद तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण किया। इसी के बाद उन्होंने बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी के संबंध में अपनी बात रखी।

तेजस्वी ने क्या कहा
तेजस्वी ने आगे कहा कि रोजगार के क्षेत्र में ऐसा कदम उठाएंगें जो पहले किसी राज्य में नहीं हुआ होगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात भी कर ली है। दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने लोगों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तब 10 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएंगी।

रोजगार की तलाश कर रहे तमाम युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर आया है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। CSBC ने तमाम अभ्यर्थियों के लिए Bihar Police Recruitment 2022 नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।