विवेक रंजन अग्निहोत्री की कश्मीरी पंडितों पर बनी गोदी चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कु दर्शकों ने प्रतिकृया देते हुए कहा कि इस फिल्म में “अधूरा सच दिखाया गया है” तो इस फिल्म के एक नाटक कार अनुपम खेर को जबर्दस्त मिर्ची लगी और उन्होंने आपा खोते हुए यह बात भी कह दी, उन्होंने कहा कि जिन्हें लगता है कि इस फिल्म में अधूरा सच दिखाया गया है “वो अपनी फिल्म बनाकर अपना सच दिखा दें” उन्होंने फिल्म को अधुरा सच कहने वालों को ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ से संबोधित किया है।
a