UPSC CSE Final Result 2020 कटिहार के लाल शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर

1061
सद्दाम रिफअत: हैदराबाद, बिहार के कटिहार जिले के कदवा प्रखंड, के कुम्हडी निवासी शुभम कुमार ने टॉप कर कुम्हारी ग्राम को भारत की नक्शे में हाईलाइट कर कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 यह परिणाम है । इस परिणाम में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है यह दोनों मध्यप्रदेश के रहने वालूं हैं । जमुई जिले के प्रवीण कुमार 7 वीं, समस्तीपुर के सत्यम गांधी 10वीं रैंक, किशनगंज के अनिल बसाक 45 वीं, पूर्णियां के आशीष मिश्रा 52 वीं रैंक प्राप्त की है।। शुभम, प्रवीण, अनिल और आशीष चारों आईआईटियन हैं। । जबकि समस्तीपुर के अल्तमस गाजी 282 रैंक ला कर मुस्लिम समुदाय के चेहरे में थोड़ी सी मुस्कान भरने का काम क्या है। शुभम के पिता देवानंद सिंह स्थानीय ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के तौर पर पदस्थ हैं जबकि मा हाउस वाइफ हैं उनकी बहन सुरभि एक सांईटिस्ट हैं । कुम्हारी ग्राम के प्रभात बताते हैं कि यह हमेशा से जीनियस रहा है। और हमेशा घर से बाहर ही पढाई की है। विद्या विहार स्कूल पूर्णिया से पढाई का सफ़र शुरू कर आई आई टी बाम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री तक हासिल कर ली है। 19 साल बाद बिहार फिर से रैंक वन प्राप्त किया है। 2001 में आलोक रंजन झा टॉपर बने थे, सबसे पहले बिहार में 1987 में आमिर सुबहानी ने टॉप रैंक प्राप्त कर टापर बनने की सिलसिला शुरू किए , 1997 में गया के सुनील कुमार बरनवाल ने टापर बनने की सिलसिला को आगे बढाया आमिर सुबहानी अभी बिहार के विकास आयुक्त हैं।