पटना( शमीम) सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने तरीके से सिध्दार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी मौत पर विभिन्न प्रकार के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कि
ये भी कोई उम्र है जाने की!!!
इतनी जल्दी चले जाओगे सोचा भी नहीं था!!!
अभी तो मंजिल की बुलंदी पर जाना था आपको!!!
अपनी जवानी की उम्र भी तो पूरी नहीं किए थे पर!!!
इत्यादि।।।।
पर क्या कोई बता सकता है कि किस की कब , कैसे, कहां और किस तरह से मौत होगी????
नहीं न।।।।
तो फिर अपनी बारी (मौत) के लिए तैयारी क्यों नहीं करते???
अपनी दोसरी जिंदगी के लिए क्यों नहीं सोचते???
मौत एक सच्चाई है।
जिससे कोई इंकार नहीं कर सकता और न ही बच सकता है ।।।
हमें आत्म मंथन करना चाहिए हम क्या कर रहे हैं।
और हमें क्या करना चाहिए।
सिद्धार्थ शुक्ला 12 दिसंबर 1980 को मुम्बई में जन्मे
वह एक अभिनेता थे ।
और 2 सितंबर 2021 को मुम्बई में ही निधन हुए