उद्योग मंत्री को पूर्णिया से प्रेम, रेशमी डोर से बंधे बंधन
संवाददाता : पूर्णिया : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज पूर्णिया जिले में निम्नलिखित प्रगतिशील प्रोग्राम को सुचारू रूप संचालन कर पूर्णिया जिले को उद्योग जगत से जोड़ने का काम किए ।
10:00 बजे नवग्रह वाटिका में पौधरोपण कार्य किए
10:15 में रेशम वाटिका का उद्घाटन किए
10.30 बजे-जिला उद्योग केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किए
11:00 बजे-सांसद-विधायक व अधिकारियों के साथ बैठक किए
03:00 बजे-खादी मॉल के स्थल का निरीक्षण किए
04:00 बजे-मरंगा में पुनरासर जूट मिल का निरीक्षण किए
05:15 में सर्किट हाउस में उद्योग संगठनों के साथ बैठक किए
रेशम वाटिका का शुभारंभ से पूर्णिया की रेशमी डोर मजबूत होगी धमदाहा अनुमंडल में सैकड़ों की तादादा में जीविका दीदियों के द्वारा मलबरी रेशम का उत्पादन किया जाता है युवाओं को रोजगार मिलेगी। महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी ।
उन्होंने पूर्णियां में जिला उद्योग केंद्र परिसर में स्थित नवग्रह वाटिका में वृक्षारोपण काम कर यह संदेश देने चाहा कि उद्योग लगाने से जो वातावरण प्रदूषित होगा वृक्ष रोपन कर वातावरण को संतुलित भी करने पड़ेंगे।
पूर्णियां जिला उद्योग केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री SC/ST उद्यमी योजना और मलबरी रेशम योजना के तहत प्रोत्साहन प्राप्त उद्यमियों द्वारा तैयार बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी देखी। ताकि उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले । एवं जिले में उद्योग विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।
उद्योग केंद्र परिसर में स्थित नवग्रह वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाहनवाज़ हुसैन के अलावे माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी, माननीय सांसद श्री संतोष कुशवाहा जी, माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी ने भी यहां वृक्षारोपण कर जिले में औद्योगिक विकास के उद्योग विभाग के संकल्प को मजबूत किया। शाहनवाज़ हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं में उद्यमी बनने का जबरदस्त जुनून और हुनर है । युवाओं को उद्यमी बनने में जिन मदद की जरूरत है मंत्री जी मदद के लिए तैयार हैं। पूर्णिया जिला को आत्मनिर्भर बनाने में उद्योग मंत्री हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। उक्त बात जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया ।