PRD _ चालू योजनाओं में खर्च की अनुमति
अब तक पंचायत चुनाव में प्रखंड स्तर पर ही मतगणना होती थी, लेकिन पहली बार यह व्यवस्था बदल दी गई है। इसके साथ साथ और कई नियम बदले गए हैं। जैसे मतगणना स्थल पर रीसिविंग काउंटर का होना यह रीसिविंग काउंटर पंचायतवार बनाया जाएगा।
पंचायती चुनाव में पहली बार ई वी एम का भी प्रयोग किया जाएगा।
इस बार मुखिया का चुनाव मतगणना प्रखंडों में नही ,जिला मुख्यालय में होगी ।
हमें जानना चाहिए कि पंचायत चुनाव के पहला चरण के लिए , अधिसूचना जारी कर दी गई है आज 2 सितम्बर से नामांकन प्रारंभ हो गया है। पहले चरण में बिहार के दस जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होना है
इसके साथ साथ आचार संहिता में प्रभावित कार्यों की सूची भी जारी कर दी गई है। जो निम्न आंकित है।
मुख्य मंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना
मुख्य मंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना
15 वें वित आयोग में प्राप्त निधि पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाएं
ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना
केंद्र / राज्य सरकार की कोई ऐसी योजना जिसके चयन / क्रियान्ययन में पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधीयों की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भूमिका है।
ये सारी योजनाएं बंद रहेंगे।
परंतु PRD _ चालू योजनाओं में खर्च की अनुमति