बबलू मंडल जी के दो पुत्री लक्ष्मी कुमारी(7 वर्ष), पूनम कुमारी (5 वर्ष ) एवं भांजी ब्यूटी कुमारी बीते बुधवार को नदी में डूबने से निधन हो गए । बबलू मंडल अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत प्राणपुर ग्राम के हैं ।
आज शोक में डूबे परिवार के सदस्यों से कटिहार के सांसद दुलाल चंद गोस्वामी जी मिले एवं अपनी संवेदना प्रकट किये। साथ ही साथ परिवार वालों को हर संभव सहायता देने का एक अस्वाशन भी दिये। इस से पहले फिरोज कुरैशी साहब से उनकी हाल जानने पहुंचे । बता दें कि चंद रोज़ कबल फिरोज कुरैशी पर जान लेवा हमला हुआ था।
ईश्वर मृतक परिवार को दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।और फिरोज कुरैशी साहब को जल्द से जल्द सेहतयाब करें ।