Kadwa katihar कदवा (विकास कुमार) आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। सरकार लगातार सुरक्षा को लेकर चिंतित भी ऩजर आते हैं यही वजह है कि मोटर वाहन संसोधन अधिनियम 2019 में सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर जुर्माने को 100 फीसद तक बढ़ाई है। फ़िर भी यातायात में जल्द बाजी के चक्कर में चालक यात्रियों को जोखिम में डाल देते हैं।
ऐसे ही एक घटना शुक्रवार को शाम 4 बजे रानीगंज के पास सोनाली कदवा पथ पर घटी !, ऑटो और बाइक की भयंकर टक्कर से बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गए । मौके पर कदवा पुलिस पहुंच कर ऑटो ड्राईवर को अपने हिरासत में कर लिया है। टकराने के कारण बाईक चालक बुरी तरह से घायल हो गए हैं एवं उनके एक पैर टूट गए हैं।जानकारी के मुताबिक बाइक चालक रतनी के हैं एवं ऑटो चालक कचोरा के बताए जा रहे हैं ।
बाईक चालक मुशर्रफ हुसैन को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजे गए हैं।