पटना (बिहार) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना ने इंटरमीडिएट सत्र 2021-2023 में एडमिशन के लिए इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के चेहरे में मुस्कान भर दिया है। अभ्यर्थीयो के चेहरे में मुस्कान तब आई जब पोर्टल पर 19-06-2021 से 28-06-2021 तक आवेदन करने का नोटिफिकेशन आया ।
जो अभ्यर्थी दसवीं (10th) की परीक्षा पास की है और वह बिहार बोर्ड से बारहवीं करना चाहते हैं वे दिनांक 19-06-2021 से www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज का होना अनिवार्य है ।
01. दसवीं का मार्कशीट Matric Marksheet
02. पासपोर्ट साइज फोटो passport size photo
03.हस्ताक्षर Signature
04. मोबाइल नंबर Mobile No.
05.ई मेल पता Email ID
ये जरूरी दस्तावेज हैं
अभ्यर्थी से अपना नाम, पिता, माता का नाम, जन्म तिथि, घर का पता और अन्य जानकारियां जैसे दसवीं का रोल नम्बर, प्राप्त अंक अधार नम्बर मोबाइल नम्बर, ईमेल पता आदि को सटिक लिखे किसी प्रकार की त्रुटि न छोड़े अन्यथा आप के आवेदन रद हो सकते हैं।