दर्दनाक हादसा:रजा को लोहा से पंका, पड़ा महंगा

839
लोहा के साथ मज़ाक
(कदवा कटिहार बिहार ) लोहा के साथ मज़ाक, पहलवानी, हुंठ आप को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा ही एक मजाक और हुंट ने एक अच्छा, दुरुस्त सही सालिम नौजवान को विकलांग बना दिया, यह घटना सिकोरना में घटी, लोगों के रूह कांप गए, तसवीर को देख कर आप के भी रूह कांप गए होंगे, बता दें कि रजा नाम का लड़का,पहलवानी दिखाते हुए मजाक मजाक में धान कुटने वाली आयशर मशीन को रोकना चाहते थे , हाथ में बोरा लपेट कर रोकने की कोशिश कर ही रहे थे कि हाथ कट कर अलग हो गया । और जीवन भर के लिए विकलांग बन गया । रजा का पिताजी रोजगार के सिलसिले में पंजाब गए हुए हैं वाट्सप द्वारा बेटे के कटे हाथ पंजाब में बाप को मिला, जवान बेटे की कटे हाथ देख कर बाप बे होश हो गए , पूर्णिया के डाक्टरो ने हाथ खड़ा कर सिलीगुड़ी रेफर कर दिए हैं। उक्त स्थान पर उनके परिजन भी मौजूद थे। सब लोग सर पीट कर रह गए ।
इस लिए कहते हैं कि लोहा के साथ कोई मजाक नहीं ।