36 घंटों के मूसलाधार बारिश के बाद आज धूप!!

548

Yaas Cyclone

सद्दाम हुसैन (कटिहार)  चक्रवर्ती तूफान यास की जद में कटिहार भी, बिते दो दिनों से मूसलाधार बारिश व हवा की वजह से आम जनों को नुकसान हुआ है । सड़कों पर जल जमाव का समस्या उत्पन्न हो गया है। जगह जगह सड़क संपर्क टूट गया। है।
यास तूफान से खास कर किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के कटे हुए धान खेत में खड़े भुट्टे व धान, साग सब्जी सब बारिश की पानी में डूब गए हैं। बहुत से खेतों में अंकुरण तक हो गए किसान खेत की दशा देख कर रो रहे हैं।
यास तूफान  से दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है लोग मोबाइल चार्ज को ले कर लोग काफी परेशान  नज़र आ रहे हैं । फ़ोन बंद होने के कारण अपनो से कट गए हैं ।