कदवा में झमाझम बारिश, यातायात में कठिनाई

717
सद्दाम हुसैन (कदवा) भारी बारिश होने की वजह से सड़को पे जगह – जगह जल जमाव का समस्या उत्पन्न हो गया है। जल जमाव के कारण लोगों को यातायात में काफी परेशानी हो रही है। कुर्सेल चौकी पथ पर बने पुल डुमरिया पुल (छतियान घाट) की स्थिति काफी दैनीय है। अब लोगों का आना जाना पुल के ऊपर से न होकर पुल के नीचे से हो रही है । वाजेह रहे कि इस रास्ते से रोजाना दस हजार लोग यातायात करते हैं , यह सड़क लगभग डेढ़ लाख (1,500,00) लोगों का मुख्य मार्ग है। स्थानीय लोगों के अनुसार हर दसवी गाड़ी हादसे का शिकार होती हैं। डूमरिया पुल की दयनीय स्तिथि के कारण महानंदा के टथ पर बसे लोगों की सामाजिक आर्थिक छती हो रही है ।सामाजिक नुकसान इस तरह है कि इस इलाके के लोगों को पिछड़ा समझा जाता है ।इस इलाके के लोगों से रिश्ता करने में लोग भय पाते हैं दूसरे इलाके के लोग इस इलाके के लोगों से रिश्ता जोड़ना पसंद तक पसंद नहीं करते हैं, यहां से बेटी ले जाना और बेटी देना भी पसंद नहीं करते ।
महानंदा तट पर बसे लोगों को हर तरह की सामग्री को ज्यादा दामों पर खरीदना पड़ता है । और यहां के लोगों की उपजाई हुई फसल को कम दाम में बेचना पड़ता है । यहां के स्थानीय लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता मो रफातुल्ला , मो अख्तर, मो शमीम अख्तर, शकील अहमद और कई अन्य लोगों ने यहां के जन परतीनिधि शकील अहमद साहब से डुमरिया पुल को अपरिहार्य समझ कर यातायात के लायक बनाने की मांग की । हम आशा करते हैं कि यह बात कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां तक जरूर पहुंचेगी! और बहुत जल्द समस्या का समाधान निकलेगा।