मुख्य मंत्री ने कहा बिहार में अभी ताला बंदी की जरूरत नहीं

680
पटना(सद्दाम रिफअत) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की साथ ही नीतीश कुमार ने कहा अभी लाकडाउन की आवश्यकता नहीं ,परंतु शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश भी दिए!
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि 30 अप्रैल तक राज्य में आंशिक कर्फ्यू रहेगा।
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मठ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। होम डिलिवरी बंद रहेंगे। दूकानें-मॉल, रेस्तरां 7 बजे शाम तक ही खुले रहेंगे। होटलों में एक चौथाई लोगों को ठहरने की अनुमति!! सिनेमा हाल की क्षमता आधी रखी गई है। 50 फीसदी टिकट बेचे जा सकेंगे। निजी कार्यालयों में एक साथ 35 फीसदी कमर्चारी रहने की अनुमति होगी। कोई कारखानें बंद नहीं होंगे। मंदिर, मस्जिद और सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.