आज है गुड फ्राइडे जानते हैं क्या कुछ खास है आज के दिन

756
गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे को हाली डे, ब्लैक डे, ग्रेट फ्राइडे और पुण्य शुक्रवार के नाम से जाना जाता है। आज के दिन इसाई धर्म के लोग चर्च जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं, क्योंकि बाइबिल के अनुसार प्रभु यीशु ने शुक्रवार के दिन ही अपने जीवन का बलिदान दिए थे। इस लिए यह दिन बहुत ही खास है।
अकसर यह मन में प्रश्न उठता है कि यीश के सुली वाली दिन को गुड फ्राइडे क्यों कहा जाता है? दरअस्ल ईसा मसीह ने अपनी जीवन की कुरबानी लोगों की भलाई के लिए दिया था इस लिए इसे गुड कहा जाता है और कुरबानी वाली दिन शुक्रवार होने की वजह से इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है।

लेखक: सद्दाम रिफ-अत, टीजीटी, सोशल साईंस, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद ।