राजगीर में नेचर सफारी का उद्घाटन जनता को समर्पित

919
nature safari at rajgir
बिहार का अतीत गौरव शली रहा है और आज फ़िर से नीतीश बाबू के नेतृत्व में गौरव प्राप्त करने को तैयार है बिहार में कई पर्यटन स्थल रहने के बावजूद और कई नए पर्यटन स्थल को डिजाइन व डिवेलप कर रहे हैं ऐसे ही एक नया पर्यटन स्थान नेचर सफारी है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजगीर में 19 करोड़ की लागत से बने नेचर सफारी का उद्घाटन कर जनता को किया समर्पित ।
किया कुछ है नेचर सफारी कैंपस एरिया में
नेचर सफारी कैंपस एरिया में ग्लास स्काई वॉक ब्रिज, सस्पैंशन ब्रिज, अराउंड 8 सौ मीटर का जिप लाईन, 500 मीटर का साइक्लिग जिप लाइन, तीरंदाजी, शूटिग रेंज आदि सहित अनेक रोमांचक स्पॉट हैं।
वहीं, इस सफारी के कैंपस एरिया में ट्री हट, वूडेन हट, बांवू हट, मड हट हाउस आदि के बनाए जाने से यह बेहद रमणीय हो गया है। जिसमें पर्यटक पेईंग गेस्ट बनकर भी इसमें कुछ दिन बिता सकेंगे। और हरे भरे पर्वतीय वादियों के बीच नेचर सफारी में बेहद सकून का अनुभव कर पाएंगे। जबकि इसमें भी एक छोटा सा बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जा रहा है।

लेखक : सद्दाम रिफ-अत, टी जी टी सोशल साईंस, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद