बिहार STET रिजल्ट-2019
यदि आप शिक्षक अभ्यर्थी हैं या आप का बेटा, भाई, या कोई अन्य रिश्ते दार stet2019 का परिक्षा 2020 में आनलाइन दिए हैं तो यह खबर आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । किस विषयों का परिणाम घोषित किया गया है। और किन विषयों का परिणाम अभी घोषित होना अभी बाकी है। जानिए सारी डिटेल!!
बिहार STET2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थीयों में हर्ष का माहौल है।
आप को बता दें कि बिहार के नए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जी की सकारात्मक पहल से यह परिणाम घोषित किया गया है।
9 और 10 के लिए पेपर 1 का परिक्षा लिया गया था। जिस में मात्र 16068 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
जबकि 11 और 12 के लिए पेपर 2 में मात्र 8531 परीक्षार्थी पास पास हुए हैं। अभी तक कुल पास अभ्यर्थीयों की संख्या 24599 है
साथ साथ यह भी जान लें कि उर्दू, संकृत व साईंस विषयों के परिणाम आना अभी बाकी है उक्त तीनों संकायों के अभ्यर्थी धैर्य बनाए रखें। बहुत ही जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे। उक्त तीनों विषयों के अतिरिक्त सभी परिक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीचे बोर्ड द्वारा दिये गए लिंक www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर चेक कर सकेंगे
सद्दाम रिफ-अत, टीजीटी, सोशल साईंस, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद ।