हर साल कितने अभ्यर्थी CTET पास करते हैं ?

681
CTet Result Declare

कल 26 फरवरी को सी बी एस ई ने 14 वां एडीशन का परिणाम घोषित करते हुए सी बी एस ई के सेक्रेटरी व सीटेट के डायरेक्टर अनुराग तृपाठी जी ने एक लिस्ट जारी किया है।CTET Result Declareजिसमें पेपर 1 में पंजीकृत अभ्यर्थीयों की संख्या 16,11,423 बताया जबकि परिक्षा देने वाले अभ्यर्थी 12,47,217 का आंकड़ा दिए हैं, वहीं पास अभ्यर्थी 4,14,798 हैं ।
पेपर 2 में पंजीकृत अभ्यर्थीयों की संख्या 14,47,551 है जबकि परिक्षा देने वाले अभ्यर्थी 11,04,454 है वहीं पास अभ्यर्थी 2,39,501 बताया गया है।
हम समझ सकते हैं कि प्रत्येक परिक्षा में अनुमानित पास अभ्यर्थी की संख्या 3 लाख क़रीब होते हैं । प्रश्न यह न पूछे कि कितने फीसद अभ्यर्थी को हर साल रोजगार दिया जाता है!!
पूरे भारत में तकरीबन 10 लाख खाली पद होंगे होंगे सिर्फ़ बिहार में 4 लाख शिक्षण पोस्ट खाली पड़े हैं बिना शिक्षकों के ही छात्र कक्षा पास होते जाते हैं। सब से दयनीय स्थिति बिहार की है। डिग्री लाओ नौकरी पाउ के बाद खुद बिहार सरकार टेट और एस्टेट का कई बार आयोजन कर चुके हैं। 2011 के पास अभ्यर्थी भी जॉइनिंग के इंतजार में हैं तो आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार बीटेट 2017, स्पेशल उर्दू बांग्ला टेट और फ़िर सीटेट पास अभ्यर्थीयों का क्या हालात होती होगी ।