कोशी के प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक डॉ रहमान साहब की वाफात कोशी वासियों के लिए अपूर्ण छती है
डॉक्टर साहब की जनाजे की नमाज़ जनाज़ा आज बरोज जूमा दिनांक 26 फरवरी 2021 को जुमा के नमाज़ के बाद हटिया गाछी की जामा
मस्जिद में अदा की गई ।
उन की नमाज़ जनाज़ा में हजारों की संख्या में लोग जमा होकर दुआ ए खैर मांगे!
अल्लाह उनकी मगफिरत फरमा कर उन्हें जंनतुल फिरदौस में जगह दे और पसमान्देगान को सब्र जमील दे!!
आमीन