BSSC ने Advt. no. 01/19,Post- Sahayak Urdu Anuwadak का Admit Card जारी कर दिया है। इन्टर स्तरीय सहायक उर्दू अनुवादक का परिक्षा 28 फरवरी को होना है परीक्षा के लिए BSSC ने अपने Official वेबसाइट पर सोमवार को एडमिट कार्ड Issue कर दिए हैं। बहुत सारे अभ्यर्थी ने डाउनलोड भी कर लिए। हाल टिकट डाउनलोड करने के आसान तरीका है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नम्बर या नाम और जन्म तिथि डालकर एडमिट डाउनलोड कर सकेंगे। लिंक पर क्लिक कर सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं