30 जनवरी को राजद ने मानव श्रृंखला कर किसानों को रैली को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

956

काँप रही है सत्ता, सच्चे आंदोलन के डर से
निकल पड़े हैं भगत लोहिया गांधी अब घर घर से

30 जनवरी को राजद ने मानव श्रृंखला कर किसानों को रैली को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
जो भी भारतीय किसानों का सहयोग करना चाहेंगे वह गांधी जी के शहीद दिवस के मौके पर 30 जनवरी को दिन के 12 बजे मानव शृंखला में हिस्सा ले!!
ये अहव्वान , बिहार के सब से बड़ी पार्टी के, प्रमुख श्री तेजस्वी यादव ने की है।