कई महिनों के बाद कल रात सिकोरना पंचायत में शार्ट बांडरी क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया

1359
कई महिनों के बाद कल रात सिकोरना में शार्ट बांडरी क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया , खेल का उद्घाटन पंचायत के सरपंच जनाब मो मर्तुजा द्वारा किया गया, साथ ही होप स्कूल के डायरेक्टर जनाब जमील अख्तर साहब व जय भारत फर्टिलाइजर के प्रो जनाब मो सैदूर रहमान, उपस्थित थे। मुखिया मो आईस की आगमन थोड़ी ही देर हो गई और इसकी निगरानी में क्रिकेट खेल संपन्न हुआ। खेल 16 टीमों के बीच हुई!
फैनल खेल मंझेली व नंदनपूर के बीच खेला गया। विजेता नंदनपूर की टीम रही जबकि उपविजेता मंझेली की टीम रही!!!

विजेता टीम को 6200 की नकद राशि दी गई जबकि उपविजेता को 4100 रूपए से सम्मानित किया गया
खेल कमेटी में मो जहांगीर टेंट, शमीम सर, मो तैमूर रहमान, आजम भाई, अब्दुर राऊफ व अन्य उपस्थित रहे।