कई महिनों के बाद कल रात सिकोरना में शार्ट बांडरी क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया , खेल का उद्घाटन पंचायत के सरपंच जनाब मो मर्तुजा द्वारा किया गया, साथ ही होप स्कूल के डायरेक्टर जनाब जमील अख्तर साहब व जय भारत फर्टिलाइजर के प्रो जनाब मो सैदूर रहमान, उपस्थित थे। मुखिया मो आईस की आगमन थोड़ी ही देर हो गई और इसकी निगरानी में क्रिकेट खेल संपन्न हुआ। खेल 16 टीमों के बीच हुई!
फैनल खेल मंझेली व नंदनपूर के बीच खेला गया। विजेता नंदनपूर की टीम रही जबकि उपविजेता मंझेली की टीम रही!!!













