बिहार STET2019 की परीक्षा रद, ज़िम्मेदार कौन??

1406
stet exam

बिहार बोर्ड ने इसी साल 28 जनवरी 2020 को परीक्षा कराई थी। जिस में गड़बड़ी के मामलों को लेकर ये फैसला 16 मई 2020 को लिया है कि फ़िर से परीक्षा आयोजन किया जाएगा।

प्रश्र यह उठता है कि बार बार परिक्षा में धांधली क्यों हो रही है?
धांधली के मास्टर माइंड कौन है??
किस के इशारे पर यह सब हो रहा है!!??
बिहार सरकार की क्या जिम्मेदारी है!!??
माना कि फ़िर से परिक्षा आयोजन किया जाएगा,पर अभ्यर्थीयों के ऊपर की आर्थिक बर्डेन को कौन वाहन कर करेंगे??
ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी मनोविज्ञानीक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं, इस का ज़िम्मेदार कौन??
छात्रों की पठन पाठन अवरूद्ध होगी, इस का भरपाई कैसे और कौन करेगा??
अगला परिक्षा भी कदाचार मुक्त हो इस की क्या गारंटी है??
क्योंकि आप का इतिहास भष्टाचार में गौरवशाली रहा है ।
आप को मालूम होगा कि BSSC-2013 inter level परिक्षा का आयोजन फरवरी 2016 में क्या गया था । कुल पांच शिफ्ट में परिक्षा होना था । दो शिफ्ट में परिक्षा होने के बाद बड़े पैमाने पर धांधली के कारण उसे भी रद कर दिया गया था ।
फ़िर से दोबारा उसका आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया । सिर्फ पी टी का नम्बर प्रकाशित हुआ है मेन्स अभी तक पेंडिंग है!!!

2013 में ही उर्दू बांग्ला स्पेशल टीट का ग्रेस ,फ्रेस ,ग्रेस के चक्कर में 27 हजार शिक्षकों की जगह तकरीबन 11 हजार की ही बहाली हो पाई है !!
BTET2017 में भी ग्रेस फ्रेस का मामला सामने आया!! बहाली प्रक्रिया निर्आधार!!

एक भी परिक्षा कदाचार मुक्त क्यों नहीं करा पा रहे हैं??????

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का क्या हुआ??? कब तक परिक्षा आयोजन कर बहाली प्रक्रिया पूरा किया जाएगा?? किसी को नहीं पता ।।
उर्दू अनुवादक, उर्दू असिस्टेंट का कोई पता नहीं!!?? इन ओहदों पर बहाली कब तक होगी, परिक्षा कदाचार मुक्त ली जाएगी, या कदाचार युक्त ली जाएगी??
स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों की कमी की वजह से आज इस संकट की घड़ी में कोरोना टेस्ट भी करने वाले मौजूद नहीं !!!
डबल इंजन की सरकार पढें लिखे नौजवानों के साथ धोखा कर रही है ।
बिहार के नौजवानों को मुर्ख बनाने में लगी हैं ।
कब तक चलेगा धोखाधड़ी!? हमारी व्यवस्था सुधर सकती है कि नहीं!!??
रास्ते में रोड़े कोन बने हुए हैं???
इन की जिम्मेदारी बिहार सरकार लेगी या लालू यादव को जिम्मेदार माना जाए!!!!

लेखक : सद्दाम रिफ्अत, टी जी टी, सामाजिक विज्ञान, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद।