क्या यह कुर्सी बचाने की षडयंत्र नहीं!!!???
वैश्विक महामारी के दौर में उन अभ्यर्थीयों के लिए राहतात की बात है जो बिहार सरकार की शिक्षक बनना चाहते हैं ,और STET2019 में परिक्षा भी दे चुके हैं, उन लोगों की बहाली की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है ।
उसी कबील से 26 फरवरी 2020 को हुए आयोजित चारों परिक्षा केंद्रों उत्तर कुंजी 1 मई 2020 से 4 मई 2020 तक htt://biharboardonline.com पर प्रकाशित रहेगा।

किसी प्रकार की शिकायत 4 मई तक दर्ज करा सकते हैं, आपत्ति सिर्फ आनलाइन लिए जाऐंगे।,4 मई के बाद आपत्ति अमान्य होगा ।
इतना तो ठीक है पर क्या वाकई बिहार सरकार शिक्षकों की बहाली कराना चाहती है, या सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। यह बात हम इसलिए दावा के साथ कह सकते हैं क्योंकि बिहार सरकार शिक्षा के प्रति हमेशा से उदासीन रही है।
आप को बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा BTET2017 का आयोजन 23 जुलाई 2017 को हुई थी।
परिक्षा परिणाम 21 सितंबर 2017 में हुई, आपत्ति के बाद दोबारा परिक्षा परिणाम अप्रैल 2018 में प्रकाशित किया गया।
10 जून से 14 जून 2019 तक गर्दनी बाग पटना में जबरदस्त धरना प्रदर्शन से सरकार बाध्य हुए और वादा किए कि हम जुलाई के पहले हफ्ते में बहाली प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
बहाली प्रक्रिया नोटिफिकेशन के अनुसार 9 से 12 दिसंबर 2019 तक ज्यांनिंग लेटर मिलने थे ।, उसे भी आगे बढ़ा कर 29 जनवरी 2020 कर दिया गया; 29 जनवरी तक भी मेघा सूची जारी नहीं कराए और फिर आदेश आ गया कि 31 मार्च तक बहाली प्रक्रिया पूरी कर लू जाएगी। इस बीच NIOS से D El ed का मामला कोर्ट में चला गया, और राज्यपाल के आदेश से अब तक अास्थागित पडा हुआ है।
BETET 2013 में पास सभी अभ्यर्थीयों का अब तक बहाली नहीं हो पाई है।,
और भी कई सबूत हैं जिस बुनियाद पर हम कह सकते हैं कि क्या नीतीश सरकार शिक्षकों की बहाली कराना चाहती है या फ़िर सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं!!??
और यह जो परिणाम प्रकाशित करने की बात है यह ट्विटर ट्रेंड्स का कमाल है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार के पास अभ्यर्थी गण ट्विटर पर 26 अप्रैल को #biharteacherbahali
और आज यानी 30 अप्रैल 2020 को #BiharSteteResult2019 का टे्रन कराया जिस का परिणाम है।
लेखक:सद्दाम रिफ-अत : टी जी टी समाजिक विज्ञान मानू माडल स्कूल हैदराबाद