सरकार को सकारात्मक पहल करने की जरूरत

832

corona virus

आज ताला बंदी का 36 वां दिन है, कोरोना से मृत्यु चार डिजिट पार कर 1007 तक पहुंच गया,
ANI के हवाले से आप को बता दें पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा पोजिटिव केसेज 1897 पाया गया और मृत्यु रेट भी सब से अधिक 73 तक जा पहुंची ।
अब तक 31,332 कोरोना के कुल मामले सामने आ चुके हैं जबकि 7,697 ठीक भी हुए हैं और 1,007 लोगों की जान भी जा चुकी है।
73 deaths and 1897 new cases in last 24 hours due to #Coronavirus, the sharpest ever increase in death cases in India.ANI.
यह आंकडा दुसरे देशों के मुकाबले में अभी भी सकारात्मक होने के बावजूद भयावह है । सरकार बराबर यह दावा कर रही है कि हम हालात पर काबू बनाए हुए हैं परंतु इस तरह से पोजिटिव केसेज का पाया जाना यह साबित करता है कि सरकार पूरी तरह से विफल है और कहीं न कहीं अपनी नाकामी को छुपाने की कोशिश कर रही है। सूतुर मुर्ग की तरह जमीन में मुंह छुपाने से समस्या का समाधान नहीं होता,समस्या से जम कर लडऩे की जरूरत है ।
डाक्टरों को पर्याप्त मात्रा में पी पी ई कीट मुहैया कराई जाए।
ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग किया जाए।

लेखक : सद्दाम रिफ्अत, टी जी टी, सामाजिक विज्ञान, मानू माडल स्कूल, हैदराबाद।