प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान होंगे लाभांवित। प्रधानमंत्री स्वयं करेंगे डिजिटली किसानों के खातों में ट्रांसफर

701

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार हुआ ख़त्म आपके लिए है बड़ी खुशखबरी। 17 अक्टूबर को यानी आज पीएम किसान निधि की 12वीं क़िस्त स्वयं प्रधानमंत्री मोदी डिजिटली जारी करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को अन्य और भी कोई तोहफा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री लगभग 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे। मिले जानकारी के अनुसार किसानों को कुल 1600 करोड़ रुपए पीएम ट्रांसफर करेंगे। सूचना है कि इस बीच में प्रधानमंत्री सब्सिडी युक्त यूरिया भी किसानों को देंगे।

अब तक 11 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। इसी साल 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी जी ने 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। अगस्त में 12वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर किया जाना था। लेकिन किसी कारणवस किस्त ट्रांसफर नहीं हो पाया।सोमवार को प्रधानमंत्री फिर किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।

हालाकि इस बार भी ऐसे किसान 2000 रुपए की धनराशि से वंचित रह जाएंगे जिन्होने E-KYC नहीं करवाया है।17 अक्टूबर को यानी आज कृषि स्टार्टअप कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी । मिली सूचना के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 600 ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्रों’ और ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक’ का उद्घाटन भी करेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम किसानों के हितों के लिए ही रखा गया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ ई-पत्रिका ‘इंडियन एज़’ का भी विमोचन करेंगे